गंगा दशहरा:-
श्री गंगा दशहरा पर्व उत्तराखंड में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्यौहार है।इस दिन लोग अपने घर के दरवाजों में एक खास तरह का पत्र जिसको गंगा दशहरा द्वार पत्र कहते हैं, को लगाया जाता है।
*श्री गणेश जी*
कुछ इस प्रकार का होता है यह द्वार पत्र। उत्तराखंड में यह माना जाता है कि इस पत्र को द्वार में लगाने से सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचाव होता है।
कुछ लोगों के लिए ये बातें केवल सुनने की होती हैं लेकिन बहुत बार इस बात में सत्यता देखी गई है।
*लक्ष्मी जी*
उपरोक्त प्रकार् के पत्रो में लोगों की बहुत श्रद्धा होती है, और श्रद्धा हो भी क्यों ना,यही तो प्रमाण है हमारे देवभूमि में रहने का,बहुत शानदार अनुभव होता है इस प्रकार के पर्वो को मनाने में।
*श्री शिव जी*
हमारे उत्तराखंड में एक खास बात यह भी है कि हमारे यहाँ हर सीजन में अलग अलग त्यौहार मनाये जाते हैं।सभी लोग आपस में मिलकर इन त्योहारों को बड़े उल्लासपूर्वक मनाते हैं,परंतु अब यह सब काम कम होते जा रहे हैं, लोग आधुनिकता में ऐसे घिर रहे हैं कि सभी संस्कार भूलते जा रहे हैं।हमें इन सभी पर्वो को याद रखना होगा, समय पर मनाना होगा जिससे हमारी संस्कृति बनी रहेगी।हमारे पूर्वजों के द्वारा हमें दिए गए सभी संस्कारो को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी होती है।
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आएगी....जय देवभूमि जय उत्तराखंड🙏
Thanks for visiting




