शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

A POEM ON LOVE....

वो तुम नहीं तो कौन  है 


जिसको ढूँढ़ा हर गली ,वो  तुम नहीं तो कौन है !
FB, WHATSAPP,INSTA सब छान डाला जिसके लिए,
वो तुम नहीं  तो कौन है!

अरे मै तो कॉलेज में भी घुस गया था तेरे चक्कर में,
चौकीदार से मार खाई जिसके कारण,
वो तुम नहीं तो कौन है!

हर इंसान में तेरी शक्ल को मै देखता हूँ,
सुबह-शाम,दिन-रात,याद तुझे मै करता हूँ ,
तेरी शक्ल देखने को तरसा मै हर मौसम में ,
हर जगह से BLOCK किया जिसने ,
वो तुम नहीं तो कौन है !

अब सोचा की तुझे भूल जाता हूँ,
काम में अपने दिल मै लगाता हूँ,
लेकिन जिसको कभी ना भूल पाया मै,
वो तुम नहीं तो कौन है!

                                                       FROM- HIMANSHU PANT

कोई टिप्पणी नहीं:

होली मेरे गाँव की

आइये आज मैं ले चलता हूँ आपको एक यात्रा पर... यह यात्रा है मेरे गाँव,मेरी जन्मभूमि *गंगोलीहाट* की ओर। उत्तराखंड राज्य के एक खूबसूरत जिले ...